ट्विक्स
ट्विक्स चॉकलेट का नाम दो शब्दों ट्विन और मिक्स को मिलाकर रखा गया। ट्विन से मतलब इसमें दो अलग-अलग भाग का होना और मिक्स से आशय है, इसका विभिन्न चीजों जैसे कैरमेल, चॉकलेट और बिस्किट आदि का मिश्रण। 1967 में लंदन में इस चॉकलेट का उत्पादन शुरू हुआ।
स्निकर्स
स्निकर्स का पहले नाम ‘मैराथन’ था। मार्स इंक के मालिक फ्रैंकलिन मार्स की पत्नी के पंसदीदा घोड़े के नाम पर पड़ा था। इस चॉकलेट का उत्पादन होने से दो महीने पहले ही घोड़े की मौत हो गई। इसका इस्तेमाल एथलीट्स हाई एनर्जी खुराक के तौर पर भी करते हैं।