दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 76,680,541 हो गई है। इस वायरस से अब तक 16,92,980 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5,37,58,431 तक पहुंची है। अमेरिका, भारत और ब्राजील में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।

अमेरिका में कोरोना महामारी से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां बीते दो दिनों से लगातार मामलों की संख्या में उछाल आ रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना के चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2500 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, अमेरिका में बीते 24 घंटे में चार लाख से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सीडीसी के शनिवार के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका के सभी राज्यों में शुक्रवार को कुल 4 लाख 3 हजार 359 नए मामले सामने आए।
इटली के प्रधानमंत्री जोजेपे कोंटे ने क्रिसमस पर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के साथ होने वाली नई पाबंदियां जनवरी 2021 तक जारी रहेंगी। इस दौरान बार, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल के खोलने पर प्रतिबंध रहेगा। येे नियम 2021 तक जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों को डर है कि क्रिसमस के दौरान संक्रमण के मामलों में इजाफा हो सकता है। इस कारण पहले से नियमों में सख्ती व एहतियात जरूरी है।
जर्मनी में पिछले 24 घंटे में 22,771 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,494,009 हो गई है। वही, आंकड़ा भी पिछले 24 घंटों में मृतकों का आंकड़ा 409 से बढ़कर 26,049 हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal