दुनिया के अत्यंत दुर्लभ ज्वलंत पर्पल-पिंक डायमंड की जल्द होगीं नीलामी, जानिए क्या है कीमत

हीरे को लेकर दुनियाभर के लोग दीवाने हैं। मुंह मांगी कीमत में अरबपति डायमंड खरीदने के लिए तैयार रहते हैं। उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो डायमंड खरीदने के शौकीन हैं। जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े फैंसी और अत्यंत दुर्लभ ज्वलंत पर्पल-पिंक डायमंड की नीलामी होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोथबी के जेनेवा मैग्नीफिशेंट ज्वेल्स और नोबल ज्वेल्स पर 11 नवंबर को हीरे की नीलामी की जाएगी।

फोर्ब्स के मुताबिक 14.83 कैरेट के इस हीरे का नाम ‘द स्पिरिट ऑफ द रोज’ है, जिसे 23-38 मिलियन यानी, 20 लाख 30 हजार से 30 लाख 80 हजार रुपये तक की कीमत पर नीलाम किया जा सकता है।

जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका ने हीरे को उच्चतम रंग और स्पष्टता के साथ वर्गीकृत करते हुए इसे टाइप IIa हीरे के रूप में ग्रेड किया है, जो कि हीरे का सबसे शुद्ध क्रिस्टल है। मीडिया आउटलेट्स ने सोथबी के आभूषण विभाग के लिए मैग्नीफिशेंट ज्वेलरी बिक्री के निदेशक बेनोइट रेपेलिन के हवाले से कहा, ‘यह नीलामी अलरोसा और सोथबी के बीच लंबे समय के रिश्ते का परिणाम है, इस मास्टरपीस के बारे में कई महीनों की चर्चा के बाद इसे नीलाम करने का यह अच्छा तरीका है।’

ओवल के आकार का यह रत्न 27.85 कैरेट के स्पष्ट गुलाबी खुरदरे हीरे से बनाया गया था। इसकी खोज रूस के पूर्वोत्तर सखा गणराज्य में रूसी खनन की दिग्गज कंपनी अलरोसा की खान में हुई थी। हीरे का नाम रूसी बैले के नाम पर  ‘द स्पिरिट ऑफ द रोज’ रखा गया था, जिसका मंचन सर्गेई डायगिलेव द्वारा किया गया और 19 अप्रैल, 1911 को इसका प्रीमियर किया गया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com