चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा दिया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 1.94 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3952 लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 30 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 71 हजार के पार पहुंच गई है.
हालांकि, राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और अबतक 75 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 48 लाख 81 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 34 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में 18 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हैं. ब्राजील के बाद भारत और रूस में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
- अमेरिका: केस- 3,413,936, मौतें- 137,782
- ब्राजील: केस- 1,866,176, मौतें- 72,151
- भारत: केस- 879,466, मौतें- 23,187
- रूस: केस- 727,162, मौतें- 11,335
- पेरू: केस- 326,326, मौतें- 11,870
- चिली: केस- 315,041, मौतें- 6,979
- स्पेन: केस- 300,988, मौतें- 28,403
- मैक्सिको: केस- 295,268, मौतें- 34,730
- यूके: केस- 289,603, मौतें- 44,819
- साउथ अफ्रीकाः केस- 276,242, मौतें- 4,079
15 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान, टर्की, साउथ अरब और साउथ अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं जर्मनी में भी 1 लाख 99 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.