दुखद : यूपी में घने कोहरे के चलते रफ्तार का कहर हादसों में नौ लोगों की हुई मौत

नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है। घने कोहरे के चलते रफ्तार का कहर भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में कई सड़क हादसे हुए हैं। विभिन्न हादसों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने घने कोहरे में सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सीएससी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद कोहराम मच गया। दहशत में यात्री खिड़कियां तोड़ कर बस से कूदे, और जान बचाई। क्रेन की मदद से 5 फिट कंटेनर के अंदर घुसी बस को बाहर निकाला गया।

एसओ राज बहादुर सिंह ने बताया कि बस में लगभग 70 से 75 यात्री सवार थे, जो कि लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। बताया कि घने कोहरे के चलते कंटेनर भी किसी वाहन से टकरा कर सड़क पर खड़ा हुआ था। उसका चालक भाग निकला है।

मृतकों और घायलों की सूची
मृतक
1.चालक सलाउद्दीन 35 पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी पितरौलिया थाना झंझारपुर ,मधुबनी बिहार
2.नसीम खान 23 पुत्र मोहम्मद मुस्लिम खान निवासी गौरा थाना सिमरी दरभंगा बिहार
3..शौकत रजा 21 पुत्र जाफर हुसैन
बुद्धेश्वरी थाना रामपुर अररिया बिहार
4..फारूक 14 पुत्र इसराइल मस्तान निवासी मतियारी थाना जोगीहाट अररिया बिहार

आगरा मंडल में नववर्ष की पहली सुबह कोहरे ने कहर बरपाया है। यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के दो जगहों पर कोहरे के कारण कई वाहन टकरा गए। हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। पहला हादसा एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 85 पर हुआ। यहां कोहरे के कारण कई वाहन भिड़ गए। इससे दो लोगों की मौत हो गई है।

दूसरा हादसा माइल स्टोन 92 पर हुआ है। यहां भी कई वाहन टकराए। इसमें तीन लोगों की मौत हुई है। दोनों हादसों में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घने कोहरे के बीच नए साल के पहले ही तीन हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मुरादाबाद बिजनौर मार्ग पर छजलैट थानाक्षेत्र में दाढ़ी महमूदपुर गांव के पास खड़े ट्रक में इको कार घुस गई।

इसी दौरान पीछे से आ रही डीसीएम ने भी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मासूम समेत तीन की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। छजलैट के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे दाढ़ी महमूदपुर थाना छजलैट के पास हादसा हुआ। मृतकों की पहचान

प्रेम शंकर पुत्र मोहनलाल निवासी नथुवाला मजरा नवीगंज थाना शाहबाद जिला रामपुर, सावित्री पत्नी राम प्रसाद निवासी चंद्रपुरा की मिलक थाना मूंढा पांडे जनपद मुरादाबाद, वंश पुत्र कुंवर पाल निवासी मुंडिया मलकपुर थाना मूंढापांडे  के रूप में हुई है।

जबकि घायलों में महिपाल पुत्र हरपाल निवासी मुंडिया मिलक थाना मूंढा पांडे मुरादाबाद, तारा पत्नी प्रेम शंकर निवासी नत्थू वाला मजरा जिला रामपुर, जगवती पत्नी महिपाल, निवासी मुंडिया मिलक थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद, सपना पुत्री महिपाल, पुत्र महिपाल,कुंवर पाल  निवासीगण मुंडिया मिलक थाना मूंढापांडे  हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग ग्राम हरिपुर हरियाणा से अपने  गांव जा रहे थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com