मशहूर गायक शक्ति ठाकुर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पिता के निधन के बाद गायिका मोनाली ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है। शक्ति ठाकुर ने सिर्फ एक गायक थे बल्कि वो बंगाली फिल्मों के एक्टर भी थे। शक्ति के निधन के बाद उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सिंगर मोनाली ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पोस्ट कर अपना दुख बयां किया है। पिता के साथ तस्वीरें साझा कर कैप्शन में मोनाली ने लिखा, ”श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सब कुछ, मेरे अस्तित्व की वजह, मेरे सबसे बड़े आलोचक और हौंसला बढ़ाने वाल और मेरे टीचर, कल हमें छोड़कर चले गए हैं। मैंने अपनी लाइफ में इनके जैसा विनम्र इंसान कभी नहीं देखा।’
इसके आगे मोनाली कैप्शन में लिखती हैं, ‘वो कई चीजों के मास्टर थे। उनकी विनम्रता ने हमेशा मुझे सरप्राइज किया। बाबा आपके कारण ही मैंने सपनें देखना शुरू किया। आपकी ताकत ने ही मुझे आप जैसा मजबूत बनाया। आज मेरा दिल टूट गया है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है। मैं जो भी जिंदगी में करुंगी उससे आपको गर्व होगा। मैं हमेशा आपके दिखाए रास्ते पर चलूंगी और केवल प्यार फैलाया करुंगी। मैं हमेशा आपके कीमती और बेइन्तहा प्यार के लिए शुक्रगुजार रहूंगी, जो आपने मुझे दिया।’
पोस्ट के आखिर में मोनाली ने लिखा, ‘मैं जानती हूं कि धरती पर ऐसा कोई नहीं हो, जो मुझे आप जैसा प्यार कर सके। आपने हमें छोड़कर जाने के दौरान भी कोई भी तकलीफ नहीं दी है। आप एक राजा की तरह ये दुनिया छोड़कर गए।’ मोनाली के इस पोस्ट पर उनके फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं और मोनाली को कमजोर न पड़ने की सलाह दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इस साल ही मोनाली ने अपनी शादी का खुलासा किया था। मोनाली ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले ही अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइक रिचर शादी की थी। माइक स्विट्जरलैंड बेस्ड रेस्त्रां के मालिक हैं। इसके साथ ही इस ही साल मोनाली मार्च में स्विट्जरलैंड में फंस गई थीं। जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था। उन्होंने बताया था कि वो लॉकडाउन की वजह से भारत नहीं आ पा रही हैं और ठीक हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal