बिहार के खगड़िया में मंगलवार देर शाम हुए एक नाव हादसे में अब तक लापता 9 लोगों के शव बरामद हुए हैं. जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है.

मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. एसडीआरएफ की टीमें नदी में लापता हुए लोगों की तलाश कर रही हैं.
मंगलवार शाम यात्रियों से भरी एक नाव तेज आंधी के कारण बूढ़ी गंडक नदी में डूब गई थी. जिसमें सवार करीब एक दर्जन लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए थे. जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग अब तक लापाता हैं. घटना के कुछ ही देर बाद से SDRF की टीम ने मोर्चा संभाला और लापाता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी.
टीकापुर समेत कई गांव के करीब 25 से 30 लोग खगड़िया से नाव से गंडक नदी पार करके अपने-अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी में बीच नदी में नाव असंतुलित हो गई. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
डीएम आलोक रजंन घोष ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख का चेक दिया जाएगा. वहीं स्थानीय विधायक ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal