दुखद: देश के 20 हजार सशस्त्र बलों के जवान हुए कोरोना संक्रमित अब तक 35 जवानो की हो चुकी मौत

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. दुनिया का शायद ही कोई कोना हो जो इससे अछूता हो. भारत में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. यहां तक कि भारत के सशस्त्र बलों में भी इसका भयावह प्रकोप देखा जा रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक देश के तकरीबन 20 हजार जवान कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं.

तीनों सेनाओं की बात करें तो आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमशः 16758, 1365 और 1716 है. मरीजों का कुल आंकड़ा 18839 है जबकि 35 जवानों की मौत हुई है. कोरोना से मृतकों का आंकड़ा देखें तो यह आर्मी में 32 है जबकि एयर फोर्स में 3 है और नेवी में यह संख्या शून्य है. रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी.

सरकार ने ये आंकड़े सेना के दिए हैं लेकिन हर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेज देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 90,123 नए मरीज मिले हैं. वहीं 1,290 लोगों की इस महामारी के कारण जान चली गई है.

देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है जिसमें 9,95,933 मामले एक्टिव हैं और 39,42,361 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी तक कोरोना से कुल 82,066 मौतें हो चुकी हैं. हालांकि, देश में अभी भी 10 राज्य ऐसे हैं जहां 100 से कम मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल एक्टिव केस में से 60.35 फीसद कोरोना मरीज महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से आ रहे हैं. अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों में से भी करीब 60 प्रतिशत (59.42 प्रतिशत) इन्हीं राज्यों से हैं.

देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के पुलिस महकमे में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 247 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, 2 की मौत भी हुई है. राज्य में 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com