लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की मौत के मामलों के कारण जर्मनी में बुधवार से कठोर लॉकडाउन की शुरुआत की गई है. दुकानों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है. क्रिसमस से पहले दुकानें और स्कूल बंद किए जाने के साथ ही निजी कार्यक्रम में एकत्र होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 5 तय की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में एक हफ्ते में प्रति 1 लाख लोगों पर कोरोना के 179.8 मरीजों की मौत हुई जोकि पिछले सप्ताह से काफी अधिक है. इससे पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 149 था. जर्मनी के 16 राज्यों में एक दिन में 952 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. यहां अब तक इस वायरस से 23,427 लोगों की मौत हो चुकी है.
केन्या में कोविड-19 का असर युवाओं पर पड़ा है. बच्चों को बाल श्रम और वेश्वावृत्ति में जाने को मजबूर होना पड़ा, स्कूलों को 2021 तक बंद करना पड़ा, कर्फ्यू लागू होने के कारण पुलिस की गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हो गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal