कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
हरियाणा में शनिवार तक कोरोना केस 75 हजार के बेहद करीब पहुंच गए हैं. कल 2,289 कोरोना के नए केस सामने आए, जिससे राज्य में अब तक महामारी से त्रस्त लोगों की संख्या 74,272 तक पहुंच गई है.
इस बीच हरियाणा में शनिवार को 1,409 लोग ठीक हुए. राज्य में अब तक 58,580 लोग ठीक हो चुके हैं. महामारी की वजह से अब तक राज्य में 781 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 22 लोगों की मौत हो गई थी.
इस बीच सोनीपत के मुरथल में प्रसिद्ध सुखदेव ढाबे पर 65 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई अन्य ढाबों पर कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है, जिसमें अलग-अलग ढाबों के 7 और कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए.
करनाल स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग ढाबों पर काम कर रहे कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए, जिसमें एक ढाबे पर 1 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला तो मयूर ढाबे पर 4 और झिलमिल पंजाबी ढाबे पर 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal