कोरोना वायरस के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा सहित अन्य बॉलीवुड सितारे कोविड 19 से संक्रमित हो गए थे। अभिनेत्री जरीना वहाब का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव निकला था। पिछले हफ्ते जरीना को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था
जरीना वहाब पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती हुई थीं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया था। अस्पताल से जुड़े अधिकारी ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था और वो रिस्पॉन्स कर रही थीं। उन्हें गुपचुप तरीके से अस्पताल ले जाया गया और इसे परिवार, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्तों तक सीमित रखा गया था।
डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में जरीना का इलाज चला। डॉक्टर ने जरीना के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जरीना को जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द, थकान और बुखार था। जब वो अस्पताल में भर्ती हुई थीं तब उनका ऑक्सीजन का स्तर काफी कम था।
अभी तक ये पता नहीं चला है कि जरीना वहाब कोरोना निगेटिव हुई हैं या नहीं। जरीना वापस घर जा चुकी हैं। जलील पार्कर ने बताया कि वो घर पर होम क्वारंटीन में हैं। अभी उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। बता दें कि अभिनेत्री ने अपने करियर में ‘चितचोर’, ‘घरौंदा’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी सीरियल में भी सक्रिय हैं।
बता दें कि सूरज पंचोली, जरीना वहाब के बेटे हैं। पिछले दिनों सूरज पंचोली का नाम दिशा सालियान केस में सामने आया था। जरीना ने अपने बेटे का बचाव किया और कहा था कि ऐसी खबरें सुनने के बाद हंसी भी आती है और बुरा भी लगता है। लॉकडाउन के वक्त लोग बहुत खाली हैं और वो कुछ भी बोल रहे हैं।