दिवाली में घर जाने की नो टेंशन, चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन, जानें कब से कर सकेंगे बुकिंग

हर कोई अपने घर-परिवार के साथ त्योहार मनाने जाना चाहता है, लेकिन अधिक मांग की वजह से ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है. ऐसी ही स्थिति को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेन चलाई है और कई गाड़ियों के फेरे भी बढ़ाए हैं. पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए छह विशेष ट्रेनों के 54 फेरे विशेष किराये के साथ चलाए जाएंगे. 

ये हैं विशेष ट्रेन
09005/09006 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट AC विशेष ट्रेन विशेष किराये पर (14 फेरे).
गाड़ी संख्या 09005 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट AC विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2018 तक चलेगी.

इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 09006 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट AC विशेष ट्रेन नई दिल्ली से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर, 2018 तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी-2, एसी-3 एवं पेंट्री कार डिब्बे होंगे. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में वडोदरा एवं कोटा स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 09433 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 00.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.50 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर, 2018 तक चलेगी.
 
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09434 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शनिवार को गांधीधाम से 16.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर, 2018 तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी-2, एसी-3, स्लीपर, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे एवं पेंट्री कार होंगे. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, समाखियाली एवं भचाऊ स्टेशनों पर ठहरेगी.
 
09023/09024 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये पर (8 फेरे)
गाड़ी संख्या 09023 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर साप्ताहिक सुपफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.55 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर, 2018 तक चलेगी.
 
इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन सं. 09024 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार को 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2018 तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी-2, एसी-3, द्वितीय श्रेणी के शयनयान तथा सामान्य डिब्बे होंगे. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर ठहरेगी.
 
09561/09562 बांद्रा टर्मिनस-ओखा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये पर  (8 फेरे)
गाड़ी संख्या 09561 बांद्रा टर्मिनस-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.35 बजे ओखा पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर, 2018 तक चलेगी.
 
इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन सं. 09562 ओखा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन ओखा से प्रत्येक मंगलवार को 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 31 अक्टूबर से 21 नवम्बर, 2018 तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी-2, एसी-3, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर, वाँकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खम्भालिया तथा द्वारका स्टेशनों पर ठहरेगी.

09413/09414 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद साप्ताहिक AC सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये पर (8 फेरे)
गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर, 2018 तक चलेगी.
 
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद साप्ताहिक AC सुपरफास्ट विशेष ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक रविवार को 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर, 2018 तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी-2, एसी-3, स्लीपर तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, जयपुर तथा गुड़गाँव स्टेशनों पर ठहरेगी.

 
09103/09104 वडोदरा-रीवा-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये पर (8 फेरे)
गाड़ी संख्या 09103 वडोदरा-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.40 बजे रवाना होकर रविवार को 16.50 बजे रीवा पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर, 2018 तक चलेगी.
 
इसी प्रकार, वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 09104 रीवा-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को रीवा से 18.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 15.50 बजे वडोदरा पहुंचेगी. यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर, 2018 तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी-1, एसी-2, एसी-3, स्लीपर, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे एवं पेंट्री कार होंगे. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर ठहरेगी.

 इस दिन से कर सकेंगे टिकट बुक
ट्रेन सं. 09005 एवं 09024/09023 की बुकिंग 6 अक्टूबर, 2018 से, गाड़ी संख्या 09413 एवं 09433/09434 की बुकिंग 7 अक्टूबर, 2018 तथा गाड़ी संख्या 09103 एवं 09562/09561 की बुकिंग 8 अक्टूबर, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा IRCTC की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com