डुअल हार्ट शेप टेडी
आप चाहें तो हार्ट शेप टेडी बियर भी ले सकते हैं। आजकल मार्केट में बहुत सुंदर-सुंदर हार्ट शेप में टेडी बियर मौजूद हैं। जिन पर बहुत रोमांटिक मैसेज भी लिखे होते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो डुअल हार्ट शेप के टेडी भी ले सकते हैं जिसमें दो दिल आपस में जुड़े होते हैं। आप इससे अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग्स बता पाएंगे कि आप दोनों का दिल एक-दूसरे के पास है।