दिल्ली-NCR में आज जमकर बरसेंगे बादल, UP-बिहार सहित इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश-बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में उमस की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। रविवार को बादल छाए रहे, जिससे तापमान कम रहा लेकिन उमस से लोग परेशान रहे।

हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश होगी। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यूपी-बिहार के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट
वहीं यूपी के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 9 जुलाई तक बारिश की उम्मीद जताई गई है। बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अलीगढ़ सहित कई जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है।

बात करें बिहार की तो अगले 5 दिनों तक राज्य में मौसम सुहाना बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी। लोगों को उमस से निजात मिलेगा। बता दें कि पटना, गया, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, सिवान, दरभंगा, भागलपुर और मधबनी समेत कई जिलों में मानसून को लेकर अलर्ट जारी है।

राजस्थान-MP में भी होगी झमाझम बारिश
राजस्थान के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है। सोमवार को बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, अशोक नगर, सीहोर, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर में बारिश की उम्मीद जताई गई है।

हरियाणा-पंजाब, राजस्थान समेत उत्तरी राज्यों में तेज हवाओं यानी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कैसे रहेगा आज पहाड़ी राज्यों का हाल?
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भी आज भारी बारिश की आशंका है। अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

देश के दक्षिणी राज्यों में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। कर्नाटक में अगले सात दिनों तक व्यापक पैमाने पर वर्षा होगी। केरल लक्षद्वीप में भी अगले सात दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com