दिल्ली: 500 इलेक्ट्रिक बसों को रवाना करेंगे एलजी-सीएम

दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में बृहस्पतिवार को 500 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी। सुबह 10 बजे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। बसें आईपी डिपो में खड़ी की गई हैं।

डीटीसी के बेड़े में अब ई-बसों की संख्या 1402 हो जाएगी। दिल्ली पहला राज्य है जहां से सबसे अधिक ई-बसें चलाई जा रही हैं। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या है। ई-बसों का संचालन होने से वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा। साथ ही, यात्रियों का सफर भी आसान होगा। दिल्ली देश का पहला राज्य है जहां पर सबसे अधिक ई-बसों का संचालन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में किया जा रहा है। दिल्ली में ई-बसों के 10 डिपो हैं।

पुरानी दिल्ली से जामिया तक चलेगी डीटीसी बस
पुरानी दिल्ली से जामिया के लिए जल्द डीटीसी बस सेवा शुरू होगी। डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने पुरानी दिल्ली के छात्रों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। कैलाश गहलोत ने जल्द इस रूट पर बस सेवा शुरू करवाने का आश्वासन दिया। डिप्टी मेयर ने बताया कि उन्होंने पुरानी दिल्ली से ईद गाह, फिल्मिस्तान, तुर्कमान गेट, निजामुद्दीन व जामा मस्जिद के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए ज्ञापन पत्र दिया।

दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में बृहस्पतिवार को 500 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी। सुबह 10 बजे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना औक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। बसें आईपी डिपो में खड़ी की गई हैं। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com