कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है।

ऐसे समय में जब सभी पार्टियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शांति कायम रहे तब सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है और गंदी राजनीति की जा रही है। हिंसा का राजनीतिकरण ठीक नहीं है।
पीएम ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाईचारा और शांति कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने दिल्ली हिंसा को लेकर ट्वीट किया है जिसमें बताया कि उन्होंने हालात का विस्तृत ब्योरा लिया है। पुलिस और अन्य एजेंसियां ग्राउंड पर हालात सामान्य करने और शांति कायम करने की कोशिशें कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शाहदरा के उस्मानपुर में अमन कमेटी की बैठक की। वहीं दिल्ली के रोड नंबर 66, ब्रह्मपुरी रोड, घोंडा रोड, जाफराबाद, वेलकम और भजनपुरा में पुलिस पैदल मार्च कर रही है जिससे स्थिति काफी हद तक सामान्य हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal