हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया जाता है। इस महीने यानी नवंबर की पहली तारीख पर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 नवंबर 2023 को 18 किलो वाले गैस सिलंडर के दाम को 103 रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिया था।
आज से छठ महापर्व (Chhath Puja) शुरू हो गया है। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती करना का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद लोगों को काफी राहत हुई है। दिल्ली से मुंबई तक एसपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आ गई है। आपतो बता दें कि यह कटौती केवल कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है।
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की कटौती हुई है। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कि क्या कीमत है।