दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण को लेकर AAP का हंगामा, आतिशी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी हंगामा देखने को मिला। प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर चर्चा शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। आप विधायकों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

आप विधायक संजीव झा ने कहा, ‘आज दिल्ली के कई मुद्दे हैं। चाहें वो गंदे पानी की समस्या हो, कानून-व्यवस्था की समस्या हो। यमुना की समस्या हो या प्रदूषण से मर रहे लोगों की समस्या हो, इस पर चर्चा करने से बचने के लिए भाजपा ने एक फर्जी वीडियो बनाया जिसमें गुरु साहिब का नाम घसीटा ताकि मुद्दों पर चर्चा न हो पाएं। हम उसे तुरंत रद्द करने की मांग कर रहे हैं और जिन-जिन विधायकों ने झूठ फैलाया है उन पर 6 महीने का सस्पेंशन हो ये हमारी मांग है।’

उधर, भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि ये(विपक्ष) लोग (प्रदूषण पर) चर्चा करने से भागेंगे। सदन शुरू होते ही विपक्ष के सभी लोग भाग गए। विपक्ष की नेत्री आतिशी पहुंची नहीं, दिल्ली के प्रति उनकी गंभीरता आप देख सकते हैं। दिल्ली 11 साल राज करने के बाद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन पंजाब भाग गए और उनके (आप) विधायक विधानसभा छोड़कर भाग गए। 11 साल की उनकी नाकामियां इतनी ज्यादा है कि वे सुन नहीं पाएंगे। मुझे खेद है। मैं दिल्ली के लोगों से बताना चाहता हूं कि देखिए, जिन लोगों को आपने चुन कर भेजा था वे आज खुद चर्चा से भाग रहे हैं।’

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र पर कहा, “दो दिन पूर्व आम आदमी पार्टी ने जब सदन में गुरुओं पर चर्चा हो रही थी तो अभद्र टिप्पणियां और गैर वाजिब बाते उन्होंने सदन में की। हमने उन्हें पूरा अवसर दिया। वो पहले प्रदूषण पर चर्चा पर हमेशा बात करते थे लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो प्रदूषण पर 12 साल के नाकामयाबी का जवाब न देना पड़े इसलिए आम आदमी पार्टी सदन को परेशान करने का काम कर रही है और चर्चा से भाग रही है। आम आदमी पार्टी का नाकारापन, उनका 10 साल का जो कुशासन रहा इससे वो भाग नहीं सकते हैं, जनता को उनको इसका जवाब देना पड़ेगा। दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा न हो इसलिए वे ऐसा प्रयास करते हैं।’

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “विधानसभा का शीतकालीन सत्र जो 4 दिन के लिए रखा गया था, सारे देश ने देखा कि किस तरीके से विपक्ष ने सारे सदन को बाधित करके रखा। आम आदमी पार्टी को ये मालूम था कि सरकार द्वारा ही प्रदूषण पर चर्चा लाई जा रही है लेकिन उन्होंने फिर भी (उपराज्यपाल के) भाषण को बाधित किया। हमारी सरकार ने 10 महीनों में क्या-क्या काम किया और उनकी सरकार ने 11 वर्षों में क्या-क्या काम किया ये दिल्ली की जनता को पता होना चाहिए। सरकार की मंशा ये थी कि हमने सदन की कार्यवाही को एक दिन के लिए बढ़ाया।

9 तारीख को फिर से सदन बुलाया गया ताकि जो सरकार द्वारा संशोधित अनुमान हैं उसे पास करवाया जा सके। जब तक संशोधित अनुमान पास नहीं होंगे तो दिल्ली में सभी विकास कार्य ठप्प पड़ जाएंगे। आम आदमी पार्टी चाहती भी यही है ताकि उन्हें राजनीतिक मुद्दों को बनाने का मौका मिले। विपक्ष की नेता आतिशी जो दिल्ली में मौजूद हैं लेकिन पिछले 3 दिन से सदन में नहीं आ रही हैं। हमारी मांग है कि उन्हें माफी नहीं बल्कि सजा मिलनी चाहिए। मैं विपक्ष को ये कहना चाहता हूं कि कृपा करके आज सदन को चलने दें ताकि हम सारे बिलों, प्रस्तावों, कमेटी की रिपोर्ट और प्रदूषण पर भी चर्चा कर सकें।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com