मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 (NIRF India Ranking 2020) की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज मिरांडा हाउस ने चौथी बार भारत के बेस्ट कॉलेज का खिताब अपने नाम किया है. एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 के टॉप 10 कॉलेज में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 5 कॉलेजों ने अपनी जगह बनाई है. दूसरे नंबर पर लेडी श्रीराम और नंबर तीन पर हिन्दू कॉलेज को रखा गया है.
NIRF ranking 2020: ये हैं भारत के टॉप 10 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस
2. लेडी श्रीराम कॉलेज
3. हिन्दू कॉलेज
4. सेंट स्टीफन कॉलेज
5. प्रेसीडेंसी कॉलेज
6. लोयोला कॉलेज
7. सेंट जेवियर्स कॉलेज
8. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर
9. हंसराज कॉलेज
10. पीएसजीआर कृष्णा मल कॉलेज फॉर वुमन
बता दें कि NIRF की शुरुआत 2015 में की गई थी और 4 अप्रैल, 2016 को इसकी पहली रैंकिंग लिस्ट जारी की गई थी. पहली लिस्ट सिर्फ चार कैटेगरी में जारी की गई थी, जबकि इस बार 10 कैटेगरी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रैंकिंग जारी की है. इस बार ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर और डेंटल कैटेगरी में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग निर्धारित की गई है. इस बार डेंटल को 10वीं कैटेगरी के रूप में जोड़ा गया है. ओवरऑल कैटेगरी में भारत में आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है.