जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र संसद की ओर नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे, इसी बीच पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई है. इस झड़प में कुछ छात्र घायल हुए हैं.
दिल्ली पुलिस छात्रों के मार्च को संसद की ओर जाने से रोक रही थी. कुछ छात्रों का आरोप है कि उन पर पुलिस ने हमला किया है. जामिया की एक छात्रा का इस मामले पर कहना है कि मुझ पर महिला पुलिसकर्मी ने हमला किया, और बुर्का उतार फेंका.
वहीं समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि दिल्ली में सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण मार्च पर निकले छात्रों पर लाठीचार्ज अत्यंत दुखद है.
संविधान विरोधी कानून से मिले विरोध के मौलिक अधिकार को भी सत्ता तले कुचला जा रहा है. घायल छात्रों के प्रति संवेदना है. हम इस कायरता की भर्त्सना करते हैं.