दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के साथ मास्क लगाने को लेकर आम जनता पर सख्ती शुरू हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। दिल्ली पुलिस मास्क न लगाने पर धारा 188 में पहली बार 500 रुपये और दूसरी बार 1,000 रुपये का जुर्माना लगा रही है।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने जांच के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाना भी शुरू कर दिया है। इसके तहत पहली बार बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माने के तौर पर 500 रुपये और दोबारा यही गलती करने पर 1000 रुपये जर्माना अदा करना होगा।

पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली सीएम केजरीवाल के अलावा उपराज्यपाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें शारीरिक दूरी और मास्क को लेकर सख्ती करने पर चर्चा हुई थी। वहीं, इसके बाद दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर पुलिस चालान काट रही है। स्थिति यह है कि चालान के दौरान कोई सॉरी बोल रहा है तो उठक-बैठक लगाकर माफी मांग रही है। वहीं, पिछले कई दिनों के दौरान दिल्ली पुलिस ने 500-1000 तक का चालान काटा है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 18 जून को ही दिल्ली में बिना मास्क के इसके अलावा सड़कों और थूकने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 640 लोगों का चालान काटा था। अब तक दिल्ली में 500 से अधिक लोगों का चालान काटा जा चुका है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर भी चालान किया जाएगा। मास्क न पहनने पर जुर्माना भी देना होगा। लगातार गलती करने पर जुर्माने की राशि बढ़ेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal