दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर शुरूआती रुझानों में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. दिल्ली में इस बार कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार हैं.
NDA के नेता रामदास अठावले ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जैसे नतीजों की उम्मीद थी वैसे नहीं आए. दिल्ली के लोगों को लगा कि अगर केजरीवाल नहीं आता तो हमको मुफ्त सुविधाएं नहीं मिलेगी.
शाहीन बाग के मुद्दे ने भी बैकफायर किया. मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया जिसका नतीजा हमे नुकसान हुआ. दिल्ली के लोग अब भी नरेंद्र मोदी के साथ हैं. राहुल गाँधी और कांग्रेस को तो जनता ने नकार दिया है.