दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस के तमाम दावों के बीच आपराधी बेखौफ लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वजीरपुर इंडस्ट्रियल से सामने आया है जहां अज्ञात हमलावरोंं ने नांगलोई स्थित एक फर्म के दो कर्मचारियों को गोली मारकर 40 लाख रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
कर्मचारियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे पीसीआर कॉल कर दो लोगों को गोली मारकर नकदी लूटे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल कर्मचारियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal