दिल्ली में फिर टूटा रिकॉर्ड, 4,308 नए कोरोना मामले आए सामने, 25 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड जांच के साथ कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस वजह से लगातार दूसरे दिन चार हजार से अधिक मामले आए। रिकॉर्ड 58,340 सैंपल की जांच के साथ बृहस्पतिवार को कोरोना के कुल 4,308 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सबसे अधिक है। हालांकि, संक्रमण दर 7.38 फीसद बरकरार है। मामले अधिक मिलने से सक्रिय मरीज बढ़ते जा रहे हैं व मरीजों के ठीक होने की दर भी घट रही है। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हजार से ज्यादा हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,637 लोग ठीक हुए, जबकि 28 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कोरोना के दो लाख पांच हजार 482 मामले आ चुके हैं। इनमें से एक लाख 75 हजार 400 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों की ठीक होने की दर 85.36 फीसद है, जबकि कुछ दिन पहले 90.15 फीसद थी। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर में पांच फीसद गिरावट हुई है।मृत्यु दर घटकर 2.27 फीसद हुईमृतकों की संख्या 4,666 हुई है, लेकिन मृत्यु दर में गिरावट आई है। मृत्यु दर घटकर 2.27 फीसद हो गई है जबकि जून में चार फीसद पर पहुंच गई थी।

65 दिनों में सर्वाधिक सक्रिय मरीज

7 जुलाई को कुल 35,449 सक्रिय मरीज थे। इसके बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घटती चली गई थी और चार अगस्त को 10 हजार से कम हो गई थी। मौजूदा समय में सक्रिय मरीज एक बार फिर 25,416 हो गए हैं, जो पिछले 65 दिनों में सबसे अधिक है। इस वजह से अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ा है। मौजूदा समय में 5,775 मरीज अस्पतालों में, 1,367 मरीज कोविड केयर सेंटर और 448 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। वहीं 13,518 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 9004 एंटीजन व 49,336 आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसमें से 7.38 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इस माह 10 दिनों में कोरोना के 30,734 मामले सामने आए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com