दिल्ली में दैनिक कोरोना संक्रमितों की संख्या औसतन चार हजार पहुची: AIIMS दिल्ली

राजधानी में पहली बार कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 31 हजार के करीब पहुंच गई है। बीते एक माह में ही 19 हजार रोगी बढ़े हैं। संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या लगातार कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस समय 30,914 एक्टिव केस हैं। 27 जून को यह आंकड़ा अपने सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा था। तब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 28,329 हो गई थी। उसके बाद से मरीज लगातार कम हो रहे थे और 4 अगस्त को घटकर 9897 रह गए थे।

उस दौरान 45 दिनों में ही 18,432 मामले कम हो गए थे। अगस्त के दूसरे सप्ताह से यह तस्वीर बदलने लगी। इस दौरान दैनिक संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी और उसके मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या कम होने लगी। इसी वजह से रिकवरी दर 91 से घटकर 84 फीसदी रह गई है।

एम्स के कम्युनिटी मेडिसन विभाग के डॉक्टर संजय बताते हैं कि दैनिक संक्रमितों की संख्या अब औसतन चार हजार हो गई है। जांच बढ़ने के कारण ज्यादा मामले पकड़ में आ रहे हैं। उनके मुकाबले कम मरीज ठीक हो रहे हैं। उम्मीद है कि अगले माह सक्रिय मरीज फिर से कम होेने लगेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com