श्रावण का महीना आने वाला है जिसके लिए सभी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस महीने को भगवान शिव से जोड़ा जाता है और पूरे महीने भगवान शिव की उपासना की जाती है. कहा जाता है ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होती है और मनोवांछित फल भी प्राप्त होता है. श्रवण महीने को और भी खास बनाने के लिए आप शिव जी पर नियमित जल चढ़ाएं और उनकी आराधना करें. वैसे ही सावन के महीने में कुछ चीज़ें घर लाने से लाभ होता है जिसके बारे में हम बता रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें, सावन का महीना 27 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसमें कई लोग पूरे महीने भगवान शिव का अभिषेक करते हैं और उन्हें रिझाते हैं. अगर आप भी भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कुछ चीज़ें घर लेकर आएं जो उन्हें पसंद है. ऐसा करने से आपकी कामना जरुरी पूरी होगी और फल प्राप्त होगा. बता देते हैं कौन सी हैं वो चीज़ें जिनमें से किसी एक को घर लाना है जिससे आपको लाभ भी मिलेगा.
सावन के महीने में भगवान शिव को भस्म अर्पित कर सकते हैं इससे शिव कृपा बनी रहेगी.
रुद्राक्ष को घर में लाकर फर के मुखिया के कमरे में रखें. इससे आपके आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी और रुके काम पूरे होंगे.
गंगाजल को घर लाकर रसोई में रखें, इससे आप संपन्न रहेंगे और सफलता मिलेगी.
घर के हॉल में चांदी या तांबे का त्रिशूूल रखने से नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है. इसे भी आप ला सकते हैं.
घर में चांदी या तांबे का नाग नागिन लेकर आएं और उसे मुख्य द्वार पर गाड़ दें इससे आपके काम बनेंगे.
घर में डमरू रखने से रखने से नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है. इसे बच्चों के कमरे रखा जाये तो और भी शुभ होता है.
जल से भरा तांबे का लोटा उस जगह रखें जहाँ पर घर के लोग ज्यादा समय बिताते हो. इससे आपस में प्रेम और विश्वास बना रहेगा. लेकिन उसका पानी साथ ही बदलते रहें.
घर की तिजोरी में चांदी के नंदी रखने से धन की कमी नहीं होती और आर्थिक स्थिति सही बनी रहती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal