दिल्ली में अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, सीट बंटवारे पर हो सकती है बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हो सकती है. नीतीश कुमार पहले ही ये कह चुके हैं कि सीट बंटवारे पर बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौता हो चुका है. नीतीश तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली में हैं.

बता दें कि 16 सितंबर को जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक थी और कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने पार्टी की सदस्यता ली. प्रशांत किशोर के जेडीयू में आने के बाद पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. रविवार को पार्टी की बैठक में नीतीश ने कहा था कि बीजेपी के साथ सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता हो गया है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं. उधर बिहार में नीतीश कुमार के कैबिनेट का विस्तार भी होने वाला है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी और एलजेपी से नेताओं की लिस्ट मांगी है. इसको लेकर भी दोनों नेताओं में बातचीत की संभावना है.

कल यानी मंगलवार को दिल्ली के एम्स में नीतीश कुमार रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए भर्ती हुए थे. सूत्रों ने बताया था कि नीतीश मंगलवार की सुबह 8:30 बजे एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हुए. सूत्रों की मानें तो बुखार की शिकायत और आंखों और घुटनों में समस्या होने की वजह से उन्हें एडमिट किया गया था

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com