मैकडॉनल्ड के बर्गर और अन्य फूड्स के अगर आप भी दिवानें है और दिल्ली में रहते हैं तो ये आपके लिए एक बुरी खबर हैं क्योंकि आज से यानी 29 जून से मैकडॉनल्ड अपने कई शॉप्स बंद करने जा रहा है।अभी-अभी: जेल में हुआ हवाई हमला, चारो तरफ बिछी लाशे…
दिल्ली में अब मैकडॉनल्ड का बर्गर खाना आप सभी लिए एक सपने जैसा बनकर रह जाएगा ये बात हम नहीं बल्कि यूएस स्थित हेडक्वार्टर के साथ मिलकर उत्तर पूर्वी भारत में जो संस्था यह आउटलेट्स चलाती है उसने इस आउटलेट को बंद करने का फैसला किया है।
आज से शुरू होगी अमरनाथ की 40 दिन की यात्रा, 2.30 लाख यात्रियों ने करवाया…
दरअसल उस संस्था का नाम कनॉट प्लाजा रेस्त्रां (सीपीआरएल)है और यह मैकडॉनल्ड के साथ मिलकर 50-50 प्रतिशत पर यह ज्वाइंट वंचर चलाती है।दोनो संस्थाओं के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी,जिसके बाद यह फैसला लिया गया।सीपीआरएल के अध्यक्ष विक्रम बक्षी ने इस बारे में कहां कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है,लेकिन हम इसे अस्थायी रुप से बंद कर रहे हैं।
बता दें इस फैसले के बाद दिल्ली के 55 मैकडॉनल्ड शॉप्स में से 43 बंद कर दिए जाएंगे।इसके साथ ही दिल्ली में अब मैकडॉनल्ड के केवल 12 आउटलेट बेचेंगे।इससे केवल मैकडॉनल्ड के खाने के शौकिन ही नहीं बल्कि यहां काम करने वाले 1700 कर्मचारियों के लिए बेहद बुरी खबर हैं क्योंकि इस आउटलेट के साथ इनकी नौकरी भी चली जाएगी और ये बेरोजगार हो जाएंगे।