देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ने से राजधानी में हर घंटे बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते यमुना नदी के आसपास रह रहे 1500 लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश से दिल्ली के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है.
इन लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए पूर्वी दिल्ली में 10 स्थानों पर 550 टेंट लगाए गए हैं. बाढ़ के खतरे को देखते हुए यमुना के जल स्तर पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. अगर इसके बाद भी और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाना पड़ा तो उन्हें स्कूलों और नाइट शेल्टर्स में ठहराया जाएगा.
प्रत्येक घंटे में यमुना के जल स्तर की रिपोर्ट सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को जारी की जा रही है. चिंताजनक यह है कि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार अधिक पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली में यमुना के जलस्तर में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) से मदद मांगी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal