आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह उनके विधायकों को आवाज उठाने नहीं दे रहे हैं. ग्रेटर कैलाश से AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया है. आज उन्हें एलजी अनिल बैजल से मिलने जाना था. सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह अब किसी को आवाज भी उठाने नहीं दे रहे हैं.
बता दें कि ऋतुराज किराड़ी से दिल्ली विधायक हैं. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी जारी की है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इससे पहले किसानों के भारत बंद के दिन भी AAP ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर लिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने आप के इन आरोपों को खारिज किया था.
इधर दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज की गिरफ्तारी से इनकार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक विधायक ऋतुराज को थाने लाया गया था उनकी मूवमेंट जानने के लिए. पुलिस ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली थी कि वो नई दिल्ली इलाके में प्रदर्शन के लिए जाने वाले थे जहां 144 धारा लागू है. थाने में विधायक से आधे घंटे बातचीत हुई फिर उनको जाने दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे न तो हिरासत में हैं और न ही गिरफ्तार. वह जहां जाना चाहें जाएं, लेकिन जहां इजाजत नहीं है वहां न जाएं.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने आप नेता राघव चड्ढा की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें AAP विधायक चड्ढा ने आज गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ की इजाजत मांगी थी. आप का आरोप है कि NDMC ने फंड का दुरुपयोग किया है. इसके खिलाफ AAP गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर आप के नेता धरना प्रदर्शन करने वाले थे. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि गृह मंत्री के घर के बाहर किसी तरह के धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है.