दिल्ली: पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगेगी विकास परियोजनाओं की झड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को विकास परियोजनाओं की झड़ी लगेगी। दिल्ली सरकार नए अस्पताल, स्कूल, फ्लाईओवर व बायोगैस प्लांट जैसी कई सेवाएं शुरू करेंगी। इसके अलावा कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इंडिया गेट पर बड़े रक्तदान शिविर से इसकी शुरुआत होगी जिसमें एक दिन में 1000 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य है। दिल्ली सरकार 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। पहले दिन इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर थैंक यू मोदी थीम पर प्रदर्शनी लगेगी। शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्यागराज स्टेडियम में दिल्लीवासियों के लिए 15 स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

इनमें पांच अस्पतालों में विशेष आईसीयू यूनिट और बेड की शुरुआत शामिल है। गुरु गोबिंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु, भगवान महावीर और श्री दादा देव मातृ-शिशु चिकित्सालय में नए अस्पताल खंड, मातृ-शिशु देखभाल इकाइयां और ओपीडी ब्लॉक शुरू होंगे। बुराड़ी में 150 डायलिसिस मशीनें, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नरेला में मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अटल आशा होम, तिमारपुर में दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए हॉस्टल और पश्चिम विहार में 96 बुजुर्गों की क्षमता वाला सावित्री बाई फुले वृद्धाश्रम खोला जाएगा।

नए स्कूलों का तोहफा मिलेगा
शिक्षा के क्षेत्र में 2-3 सीएमश्री स्कूलों का उद्घाटन होगा।इनका शुभारंभ एक स्कूल से वर्चुअल रूप से किया जाएगा। प्रेम नगर में एमसी प्राइमरी स्कूल भवन का निर्माण शुरू होगा। स्वास्थ्य के लिए अंग प्रत्यारोपण जागरूकता पोर्टल और परिवहन में 100 नई बसों (9 मीटर) के साथ रूट रेशनलाइजेशन की शुरुआत होगी। यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com