दिल्ली: डेंगू से मरीज की मौत… दूसरे रोगियों की हालत गंभीर, बढ़ रहे हैं मामले

डॉक्टरों का कहना है कि मानसूनी बारिश के बाद डेंगू के मामले तेजी से बड़े हैं। कई मरीज गंभीर भी हो रहे हैं।

दिल्ली में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि अन्य मरीजों की स्थिति गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि मानसूनी बारिश के बाद डेंगू के मामले तेजी से बड़े हैं। कई मरीज गंभीर भी हो रहे हैं।

इन्हें लोकनायक, जीटीबी, सफदरजंग, डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा साहब अंबेडकर, संजय गांधी सहित दूसरे अस्पतालों में 30 से ज्यादा मरीजों को भर्ती करना पड़ा है जबकि इस साल 250 से अधिक मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती होकर वापस भी जा चुके हैं।

डॉक्टरों की मानें तो लोकनायक अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इस सीजन में दिल्ली में डेंगू के संक्रमण से यह पहली मौत है। मरीज आईसीयू में भर्ती था। हालत खराब होने के बाद मरीज को प्लेटलेट्स तक चढ़ाए गए।

दिल्ली नगर निगम की मानें तो इस बार डेंगू के मामले नियंत्रित हैं। डेंगू के सीरो 2 टाइप के मामले प्रभावी हैं, ज्यादातर मरीज इसी सीरो टाइप से प्रभावित होकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

लोकनायक अस्पताल की मानें तो अस्पताल में इस साल डेंगू के 110 मामलों से पीड़ित होकर मरीज आ चुके हैं। अस्पताल में अभी भी 5- 6 मरीज भर्ती हैं जबकि एमसीडी के अनुसार इस सीजन अब तक दिल्ली में डेंगू के लगभग 500 मामले आए हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू एक वायरल संक्रमण है। डेंगू वायरस के कारण होता है। लक्षणों के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। गंभीर मामलों में डेंगू हेमोरेजिक फीवर या डेंगू शॉक सिंड्रोम जैसी जटिलताएं हो सकती हैं।

लक्षण

बुखार: अचानक और तेज बुखार आना।
गठिया और मांसपेशियों में दर्द: शरीर के कई हिस्सों में दर्द महसूस होना।
सिरदर्द: आमतौर पर तेज और गंभीर सिरदर्द।
जोड़ों में दर्द: यह दर्द अक्सर गंभीर हो सकता है।
मिचली और उल्टी: कभी-कभी उल्टी भी हो सकती है।
त्वचा पर चकत्ते: त्वचा पर लाल चकत्ते या दाने दिखाई दे सकते हैं।
खुजली: त्वचा पर खुजली का एहसास हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com