दिल्ली में हवा की स्थिति पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब रही है. AQI सूचकांक के अनुसार शहर के हवा की गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की भी शिकायत है.

हालांकि कल मौसम पूवार्नुमान एजेंसी ने कहा था कि आज यानी शुक्रवार को AQI में सुधार हो सकता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बेहतर वेंटिलेशन की स्थिति का अनुमान लगाया है.
वहीं दिल्ली के पड़ोसी क्षेत्रों की बात करें तो कल गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है, हालांकि गुरुग्राम 375 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के साथ थोड़े बेहतर एक्यूआई में था. ग्रेटर नोएडा और नोएडा में सबसे अधिक प्रदूषित हवा 455 और 447 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा.
बता दें कि आज उत्तर पश्चिम की तरफ से चलने वाली हवा की रफ्तार छह से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. जो पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी अधिक है. इस वजह से एयर इंडेक्स में आंशिक सुधार हुआ है लेकिन हवा की गति इतनी तेज नहीं थी कि प्रदूषण का स्तर अधिक सुधर सके.
शहर में प्रदूषण का आलाम ये है कि गुरुग्राम को छोड़कर दिल्ली सहित एनसीआर के सभी इलाको में एयर इंडेक्स 400 से अधिक दर्ज किया गया. गुरुग्राम में भी एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal