दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है. सोमवार को राजधानी में कोरोना के कुल केस का आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपको कोई दिक्कत नहीं होगी, सरकार की ओर से सुविधा दी जाएगी.
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जून के महीने में सौ में से 35 लोग कोरोना के मरीज होते थे, अब सिर्फ 11 लोग मरीज हैं. दिल्ली में अब रोज 20 से 24 हजार के बीच में टेस्ट हो रहे हैं.
प्लाज्मा डोनेट करने आगे आएं लोग
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी लोग प्लाज्मा डोनेट नहीं कर रहे हैं, ऐसे में हमारी गुजारिश है कि लोग प्लाज्मा डोनेट करें. इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार की ओर से लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए फोन किया जा रहा है, आपसे अपील है कि आप डोनेट करें.
दिल्ली सीएम ने कहा कि अबतक कई लोगों ने प्लाज्मा दिया है, मैंने खुद लोगों से बात की है और लोग प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कुछ लोगों से बात की, उन्होंने इसकी फोन रिकॉर्डिंग भी सुनवाई. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, RWA को उनका सम्मान करना चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal