नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में मानवता को शर्मासार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने नौ वर्षीय मासूम का यौन शोषण (Sexual Assault) किया. घटना गत रविवार की है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के अनुसार, रविवार के दिन बच्ची कुछ सामान खरीदने घर से निकली थी.
इस दौरान आरोपी शाहरूख उर्फ सलीम की निगाह बच्ची पर पड़ी. उसने मासूम को नए कपड़े दिलाने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ एक झुग्गी में ले गया. लगभग पांच घंटे तक उसे कैद रखा और उसका यौन शोषण किया और फिर उसे घर के पास छोड़ दिया. घर से लापता बच्ची को उसके परिजन खोज रहे थे. बच्ची के वापस मिल जाने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट कराया और डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद Pocso और दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
फिलहाल बच्ची अस्पताल में एडमिट है. पुलिस का कहना है कि बच्ची की तबीयत अब स्थिर है. पुलिस ने CCTV फुटेज की सहायता से आरोपी की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी रामपुर का रहने वाला है और वहां भी उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal