निर्वाचन आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक 70 निर्वाचन क्षेत्रों के प्राप्त रुझान के अनुसार आप 62 और भाजपा आठ सीटों पर आगे है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर और राजेंद्र नगर सीट से राघव चढ्ढा जीत गए हैं।
सीएए के विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग वाली ओखला सीट पर भी आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को प्रचंड बहुमत मिलने पर कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणाम आश्चर्यजनक नहीं हैं। इसकी उम्मीद पहले से ही की जा रही थी।