दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

देश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। रातभर उमसभरी गर्मी होने के बाद राजधानी दिल्ली में आज बारिश हो रही है।

दिल्ली में मानसून का असर दिखने लगा है। आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। दिल्ली के फिरोजशाह रोड समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 5 से 9 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने की बात कही थी।

मौसम विभाग के अनुसार, 6, 7, 8 और 9 जुलाई को दिल्ली में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 6, 7, 8 और 9 जुलाई को दिल्ली में विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें देखी जा सकती हैं। ऐसे में 6, 7, 8 और 9 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा।

बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में जहां मानसूनी वर्षा बड़ी राहत लेकर आ रही है, वहीं पहाड़ी राज्यों में यह आफत बनकर बरस रही है। ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार को हुई बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी। 20 जून से 4 जुलाई के बीच 15 दिनों में ही दोनों राज्यों में भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने और वर्षा जनित सड़क व अन्य हादसों में मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंच गई है। इसमें हिमाचल में 75 और उत्तराखंड में 2 मौतें शामिल हैं। 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 30 से अधिक अभी लापता हैं।

15 राज्यों में आज रेड व ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने रविवार को भी भारी बारिश को लेकर 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, गोवा व कोंकण, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। सिक्किम को छोड़कर यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

लोगों ने ली साफ हवा में सांस
राजधानी में मानसून के आगमन से लोग साफ हवा में साफ ले रहे हैं। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 89 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी है। इसमें शुक्रवार की तुलना में 11 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार तक हवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 95 दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में एक्यूआई सबसे कम 77 एक्यूआई रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com