दिल्ली: आज जारी होगी वार्ड उपचुनाव की अधिसूचना

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग सोमवार को एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 10 नवंबर तक चलेगी। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के कार्यालय में नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

एमसीडी के वार्ड 35-मुंडका, 56-शालीमार बाग बी, 65-अशोक विहार, 74-चांदनी चौक, 76-चांदनी महल, 120-द्वारका बी, 128-दिचाऊं कलां, 139-नारायणा, 163-संगम विहार ए, 164-दक्षिणपुरी, 173-ग्रेटर कैलाश और 198-विनोद नगर में उपचुनाव होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है। मतदान 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करते समय सामान्य वर्ग के लिए 5000 रुपये और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करानी होगी। साथ ही, नामांकन पत्र दाखिल करने के समय उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही आरओ कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक उम्मीदवार के लिए चुनावी व्यय की अधिकतम सीमा आठ लाख रुपये तय की गई है। आयोग ने 11 चुनाव प्रेक्षक और 11 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए हैं जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए निगम चुनाव दिल्ली एप भी शुरू किया है। इससे मतदाता वार्ड, मतदान केंद्र और मतदाता सूची की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com