सायरा बानो और दिलीप कुमार इंडस्ट्री के सबसे चहेेते कपल रहे हैं. दिलीप कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले एक्टर है और देश के लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं. दिलीप ने साल 1966 में सायरा से शादी की थी. इस जोड़ी की शादी को 54 साल पूरे हो गए हैं.

सायरा हमेशा से ही दिलीप का बहुत ध्यान रखती आई हैं. हर मुसीबत में वह एक्टर के साथ खड़ी रही हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में सायरा बानो ने दिलीप कुमार का हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. सायरा ने कहा कि दिलीप कुमार कमजोर हैं और उनकी इम्यूनिटी भी कम है. सायरा ने इस दौरान फैन्स से अपील भी की कि वह दिलीप साहब के लिए दुआ करें.
सायरा ने दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘वह कमजोर हैं. कई बार वह हॉल तक आते हैं और फिर वापस कमरे में चले जाते हैं. उनकी इम्यूनिटी भी बहुत कम है. उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए. हम हर दिन के लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं.’
सायरा ने आगे कहा, ‘मैं दबाव में नहीं बल्कि प्यार में दिलीप साहब का ध्यान रखती हूं. मुझे तारीफ नहीं चाहिए. उन्हें छूना और उनके साथ रहना ही मेरे लिए सबसे अच्छी चीज है. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और वह मेरी सांस हैं.’
11 अक्टूबर को दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी की सालगिरह होती है. हालांकि इस बार इस जोड़ी ने अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट नहीं किया था. इसका कारण है इसी साल दिलीप कुमार के दो भाइयों अहसान और असलम का निधन होना. दिलीप के दोनों भाई कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद दुनिया को अलविदा कह गए थे.
सायरा ने इस बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट दिया था. उन्होंने लिखा था, ’11 अक्टूबर हमेशा मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन रहा है. इस दिन दिलीप कुमार साहब ने मुझसे शादी कर मेरा सपना पूरा कर लिया था. इस साल हम यह दिन नहीं मना रहे हैं क्योंकि सभी जानते हैं कि हमने इस साल अपने दोनों भाइयों एहसान भाई और असलम भाई को खो दिया है.
उन्होंने आगे फैन्स से सुरक्षित रहने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘कोविड 19 से कई लोगों की जान गई है और कई परिवारों ने इसकी वजह से दुख झेला है. हम अपने दोस्त, परिवार वालों से अनुरोध करते हैं कि आप सभी एक-दूसरे के लिए दुआ करें. भगवान हम सभी की रक्षा करें.’
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से दिलीप कुमार और सायरा बानो मार्च के महीने से अपने घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं. बता दें कि दिलीप कुमार 97 साल के हो गए हैं. उन्हें मुगल-ए-आजम, शक्ति, नया दौर, राम और श्याम सहित अन्य के लिए जाना जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal