दस गुना बड़ा किया जाएगा महाकाल मंदिर, तोड़े गए इतने अवैध मकान

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के तहत महाकाल मंदिर विस्तारिकराण किया जा रहा है, जिसके लिए 500 मीटर इलाके में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहीत करने की कार्रवाई भी जोरो पर है। सोमवार को उज्जैन के थाना महाकाल इलाके के अंतर्गत बेगम बाग कॉलोनी में नगर निगम की टीम लगभग 17 अवैध मकानों को नष्ट करने पहुंचा। इस के चलते राजस्व एवं पुलिस प्रशासनिक अमला भी उपस्थित रहा। 

आपको बता दें कि इन अवैध कब्जा किए रह रहे व्यक्तियों को 1 माह पहले ही नोटिस दे दिया गया था। इसके साथ ही इन्हें निर्धारित मुआवजा राशि या फ्लैट का विकल्प दिया गया था। इसके बाद भी लोगों ने मकान खाली नहीं किए, जिसके पश्चात् इनपर प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी बेगम बाग इलाके में लगभग 250 अवैध दुकानों व मकानों को नष्ट किया गया था।

गौरतलब है कि उज्जैन में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत क्षिप्रा घाट, अर्बन फोरेस्ट, हॉकर जोन, गार्डन, पार्किंग आदि का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए शहर में सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माणों को हटाने का काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत उज्जैन के लोकप्रिय महाकाल मंदिर को भी 10 गुना बड़ा करने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए उच्च न्यायालय ने महाकाल मार्ग में आने वाले सभी अवैध मकानों तथा दुकानों को नष्ट करने का आदेश दिया था। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में बताया था कि जो लोग अतिक्रमण वाले क्षेत्र में बसे हुए हैं, पहले उन्हें सूचना दी जाए तथा मकान खाली करने के लिए 45 दिन का समय दिया जाए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com