दरभंगा में तेज रफ्तार कार ने परिवार तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत

परिजन ने बताया कि मेरी भाभी किरण देवी अपनी बीमार बड़ी बहन बीणा देवी का हाल-चाल जानने के लिए उस जगह पर पहुंची थी। उनकी बड़ी बहन और दामाद बाइक से आकर रुके। इसके बाद तीनों बात करने लगे। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने तीनों को ठोकर मारते हुए आगे जाकर पलट गयी। 

दरभंगा में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। दरभंगा-बहेड़ी हाईवे पर बकमंडल-जुड़िया गांव के बीच तेज रफ्तार कार तीन लोगों को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव के विद्यानंद लालदेव की पत्नी किरण देवी (44) के रूप में हुई है। युवक की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र चक्का गांव के हेमो लालदेव के पुत्र अशोक लालदेव (25) के रूप में की गयी। घायल महिला की पहचान पकड़ी गांव के मिथिलेश लालदेव की पत्नी वीणा देवी के रूप में की गयी। दुर्घटना में इनका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। परिजनों का कहना है कि अशोक लालदेव, वीणा देवी का दामाद था।

टक्कर मारते हुए हुए कार गढ़े में पलट गई
इधर, घायल महिला वीणा देवी के पुत्र राहुल लालदेव ने बताया कि बाइक से उनकी मां और मौसी और जीजा डॉक्टर से इलाज करवा कर पकड़ी गांव से लौट रहे थे। इसी दौरान जुड़िया के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारते हुए हुए कार गढ़े में पलट गई। गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर की आवाज से अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर आ गए। इस बीच कार सवार सभी लोग कार छोड़कर भाग गए।

बाइक खड़ी कर तीनों बात कर रहे थे
देवर रामनाथ कुमार ने बताया कि मेरी भाभी किरण देवी अपनी बीमार बड़ी बहन बीणा देवी का हाल-चाल जानने के लिए उस जगह पर पहुंची थी। उनकी बड़ी बहन और दामाद बाइक से आकर रुके। इसके बाद तीनों बात करने लगे। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने तीनों को ठोकर मारते हुए आगे जाकर पलट गयी। इससे दोनों की मौत हो गयी। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्तकर थाना परिसर में रख दिया। घटनास्थल से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। घटनास्थल क्षेत्र समधपुरा पंचायत के मुखिया सुमन कुमार सिंह ने सरकार व उच्चाधिकारी से मांग की है कि दोनों मृतकों के आश्रितों को सरकारी सहायता राशि व घायल का सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज करवाने की व्यवस्था की जाय।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com