दक्षिण कोरिया में और कड़े किए गए प्रतिबंध, 2 सैनिकों में संक्रमण के बाद 461 लोग क्वांरटीन

संक्रमण बढ़ने के बाद दक्षिण कोरिया में प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया गया है। संक्रमण के 246 नए मामले मिलने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15,761 हो गई है। अब तक 306 लोगों की मौत हुई है। सियोल में शारीरिक दूरी के नियम लागू किए जाने के दो दिन बाद तटीय शहर इंचिओन में भी प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है। नाइटक्लब, कराओके बार, बुफे और साइबर कैफे को बंद करने का आदेश दिया गया है। चर्च में होने वाली प्रार्थना में शामिल होने पर रोक लगाने के साथ ही इनडोर गतिविधि में 50 से ज्यादा और आउटडोर गतिविधि में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दो सैनिकों में संक्रमण मिलने के बाद 461 लोग क्वांरटीन में चले गए हैं। छुटिटयों को निरस्त करने के साथ ही सैनिकों से बेस में ही रहने को कहा गया है। पीएम चुंग सी कुन ने कहा, ‘अगर इन कदमों से वायरस पर नियंत्रण हुआ तो शारीरिक दूरी के और कड़े नियम लागू किए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो इसका ना केवल हमारी अर्थव्यवस्था बल्कि लोगों की जीविका पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।’

ऑस्ट्रेलिया में एक महीने में सबसे कम मामले पिछले एक महीने के दौरान ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में सबसे कम 226 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 18 जुलाई को 212 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। सबसे अधिक मामले महामारी का केंद्र बने विक्टोरिया प्रांत से हैं। यहां पर 222 संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही 17 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका: न्यूयॉर्क प्रांत में 24 अगस्त से एक तिहाई क्षमता के साथ जिम खुल जाएंगे। न्यूजीलैंड: कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 मामले आकलैंड क्लस्टर से जु़ड़े हैं।

चीन: पिछले चौबीस घंटों के दौरान 39 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 595 मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से 27 की हालत गंभीर है।

ब्राजील: पिछले चौबीस घंटों के दौरान 684 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 19,373 नए मामले सामने आए हैं।

नेपाल: संक्रमण के एक हजार नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या 28,000 हो गई है।

सिंगापुर: कोरोना के 100 मामले सामने आए हैं। अधिकांश मामले विदेशी कामगारों से जु़ड़े हैं।

फिलीपींस: राजधानी मनीला में बुधवार से लॉकडाउन में ढील देने का एलान किया गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com