गढ़चिरौली में सीएम फडणवीस बोले- विकास रोकने की साजिश कर रहे शहरी नक्सली

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गढ़चिरौली में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान कहा कि जिले में नक्सलवाद तेजी से खत्म हो रहा है। उन्होंने शहरी नक्सलवाद पर चिंता जताते हुए बताया कि स्टील प्लांट की नींव रखते ही सोशल मीडिया पर आदिवासियों की जमीन छीने जाने की अफवाहें फैलाई गईं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गढ़चिरौली जिले में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जिले के कोनसारी में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। कार्यक्रम के संबोधन में उन्होंने गढ़चिरौली में तेजी से खत्म हो रहे नक्सलवाद पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद तेजी से खत्म हो रहा है और अब जंगलों में कुछ गिने-चुने नक्सली ही बचे हैं। सीएम ने अन्य बचे हुए से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।

शहरी नक्सलवाद पर जताई चिंता
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहरी नक्सलवाद को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जब गढ़चिरौली में विकास शुरू हुआ, जैसे ही यहां स्टील प्लांट की नींव रखी गई, अगले ही दिन सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया कि आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है और जंगलों की कटाई हो रही है।

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस और गढ़चिरौली के आईजी संदीप पाटिल से जांच करवाई तो चौंकाने वाली बात सामने आई। फडणवीस ने कहा कि जांच में पता चला कि इन अफवाहों के पीछे जो लोग थे, वो महाराष्ट्र के नहीं थे। दो लोग कोलकाता और दो लोग बंगलूरू से यह अभियान चला रहे थे।

विदेशी फंडिंग मिलने के दावा
साथ ही सीएम फडणवीस ने ये भी कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों को विदेशी फंडिंग मिल रही थी और वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को संविधान और सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे थे। सीएम ने कहा कि कुछ तथाकथित शहरी नक्सली झूठी बातें फैलाकर आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें विकास से दूर रखने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और भरोसा दिलाया कि सरकार हर वर्ग को साथ लेकर विकास कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com