इस बात की जानकारी खुद दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति मून ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। मून ने बताया कि जुलाई में उन्होंने भारत दौरे पर मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कहा था, वह इन जैकेट में काफी शानदार दिखते हैं और अब उन्होंने इन जैकेट को खासतौर से मेरे लिए भेज दिया है। ये मेरे नाप के हैं। ये भारतीय परिधानों का आधुनिक रूप है। इन्हें मोदी जैकेट कहा जाता है। मैं मोदी को धन्यवाद कहना चाहता हूं।’
सिर्फ इतना ही नहीं, मून ने इस प्रकार की कई जैकेट अब अपने लिए बनवाई हैं और उन सभी पर मोदी जैकेट लिखवाया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैंने सियोल शांति पुरस्कार जीतने पर मोदी के लिखे ट्वीट भी पढ़े। इन्हें कोरियाई भाषा में लिखा गया था। मैं उनकी विचारशीलता से प्रेरित हूं। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं।’
बताते चलें कि पीएम मोदी के लुक कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। इनमें मोदी जैकेट, मोदी कुर्ता काफी मशहूर हैं। इसके अलावा गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी वह जिस तरह की पगड़ी बांधते हैं, हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal