दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। हालत यहां तक पहुंच गई है कि मृतकों की बढ़ती संख्या के कारण ताबूतों की कमी पड़ने लगी है। यहां कोरोना से होने वाली मौतें 120 फीसदी बढ़ गई हैं।
देश कोरोना वायरस का नया प्रकार आने के बाद नई चुनौतियों से जूझ रहा है। रोजाना मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को यहां 422 लोगों की मौत हुई थी जबकि 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए थे।
लोगों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही कोई वैक्सीन लाएगी और पूरे देश में लोगों को इसकी डोज दी जाएगी। ताबूतों की भारी मांग के बीच लोगों की उम्मीदें वैक्सीन से ही लगी हैं। भारी संख्या में मौतों ने लोगों के बीच घबराहट पैदा कर दी है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने सोमवार को कहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए रूप से चिंतित हैं। अत्याधिक प्रभाव वाला नया वायरस ब्रिटेन की वैक्सीन योजनाओं पर भी असर डाल सकता है।
डेलमास में फ्यूनरल होम चलाने वाले दक्षिण अफ्रीका के फ्यूनरल डायरेक्टर थाबिसो मौमाको ने कहा कि वे और उनका स्टाफ इसे लेकर बेहद डरे हुए हैं। हमें पता है कि ये नए प्रकार का वायरस है। हमारे माता-पिता हैं, बड़े-बुजुर्ग हैं, इसलिए हमारे अंदर डर है।