दक्षिण अफ्रीका के पूर्व चाइनामैन बॉलर पॉल एडम्स ने टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने वन-डे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की और 33 विकेट अपने नाम किए, जो इस बात की गवाही देता है कि यह दोनों कितने शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया का संतुलन शानदार है इसलिए वह अपनी टीम में 2 स्पिनर को एक साथ शामिल कर पा रहे हैं। इन दोनों के दम पर ही मेहमान टीम द. अफ्रीका में 26 साल बाद कोई सीरीज जीतने में कामयाब रही। बता दें कि टीम इंडिया ने प्रोटियाज को वन-डे सीरीज में 5-1 के अंतर से शिकस्त दी थी।
एडम्स ने कहा कि इस समय जो दुनियाभर में क्रिकेट खेली जा रही है, उन सभी में बल्लेबाजों का बोल-बाला है। ऐसे में भारत अपनी टीम में दो स्पिनरों को जगह देने में कायमाब रहा है तो यह बहुत ही कमाल की बात है। उन्होंने कहा कि कुलदीप और चहल दोनों रिस्ट स्पिनर हैं, लेकिन जो सबसे खास बात है वह यह है कि ये दोनों बॉल को बेट्समैन की पहुंच से दूर निकालने में कामयाब रहते हैं। यह कला इन दोनों को और भी घातक बनाती है।
एडम्स ने कहा, ‘भारतीय टीम दोनों को साथ खिलाने को उत्सुक है और उनका टीम संतुलन इसकी इजाजत भी देता है। कलाई के दो स्पिनर को तो छोड़िये अंतिम 11 में बहुत सारी टीमें दो स्पिनरों को भी मौका नहीं दे सकती।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal