शिवराजपुर थाने का माहौल रविवार शाम अलग नजर आ रहा था। यहां अजब प्रेम की गजब कहानी दिखाई दे रही थी और प्रेमी युगल के विवाह की तैयारियां चल रही थीं। पुलिस अगवानी में लगी थी और दरोगा जी वरमाला की व्यवस्था में जुटे थे। शाम को वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहना कर रस्में पूरी की।
शिवराजपुर के गौरी अभयपुर निवासी शिवप्रकाश की रसूलाबाद के गोहलोतन पुरवा में गया प्रसाद से रिश्तेदारी है। गया प्रसाद का पुत्र सुनील पानीपत हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता है। बीते दिनों वह गौरी अभयपुर में एक शादी कार्यक्रम में आया था। यहां प्रीति से दोस्ती के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। शुक्रवार को शादी करने के लिए प्रीति सुनील के पास पानीपत पहुंच गई। इस पर रविवार को सुनील उसे लेकर गौरी अभयपुर गांव आया और घर वालों से शादी की इजाजत मांगी।
बताया गया कि प्रीति के नाराज परिजनों ने सुनील को पिटाई कर पुलिस बुला ली। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई और बिठा लिया। यह जानकारी होते ही प्रीति भी थाने पहुंची और पुलिस के सामने खुद को बालिग बता सुनील से ही शादी के लिए अड़ गई।
थाने में करीब दो घंटे तक मामला चलता रहा, बाद में पुलिस के सामने दोनों पक्षों के बीच शादी पर सहमति बनी। प्रेमी युगल ने शादी थाने में ही करने की शर्त रखी। जिस पर पुलिस ने शाम दोनों की शादी कराई। थाना प्रभारी त्रिदीप सिंह ने बताया कि दोनो बालिग है। दोनो परिवारों के बीच सहमति बनने के बाद प्रेमी युगल ने थाने में ही शादी कराने की शर्त रखी। जिसके चलते थाने में ही शादी की रस्म पूरी कराई गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal