....तो इस वजह से दक्षिण अफ्रीका बदलेगी अपनी जर्सी का रंग

….तो इस वजह से दक्षिण अफ्रीका बदलेगी अपनी जर्सी का रंग

6 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मुकाबले जीत कर रिकॉर्ड हैट्रिक बनाने वाली भारतीय टीम जब कल जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें इस मैच को भी अपनी मुट्ठी में कर अफ्रीकी जमीं पर इतिहास रचने पर टिकी होगी. भारतीय टीम कभी-भी अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं जीत सकी हैं. कल भारत जीत के चौके के साथ इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगा. ....तो इस वजह से दक्षिण अफ्रीका बदलेगी अपनी जर्सी का रंगभारतीय टीम कल अगर जीत का चौका लगाने में कामयाब रहती हैं, तो वह इसी के साथ वनडे सीरीज जीतने के विजयी रथ को भी जारी रख सकेगी. चोट के चलते सीरीज के शुरुआती 3 वनडे से बाहर रहे एबी डीविलियर्स कल चौथे वनडे से वापसी कर रहे हैं. वहीं, कल अफ्रीकी टीम गुलाबी रंग के कपड़ों में क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी. कल सीरीज का चौथा वनडे एक पिंक वनडे होगा. जो कि, स्तन कैंसर के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए खेला जाएगा. इसमें अफ्रीकी टीम गुलाबी रंग की जर्सी में खेलते हुए नजर आएगी.  

सबसे ख़ास और अहम बात यह है कि, अफ्रीका ने पिंक जर्सी में क्रिकेट खेलते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया है. पहली बार इसका आयोजन 2011 में हुआ था, और यह अब छठी बार खेला जा रहा है. देखना यह है कि, कल अफ्रीकी टीम इतिहास रचने में कामयाब रहती है या भारतीय टीम.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com