पाकिस्तान पर इसी महीने एफएटीएफ की ओर से ब्लैकलिस्ट होने का खतरा बना हुआ है। पाकिस्तान को इस बात का डर है कि आतंकी फंडिंग और आतंकियों को शह देने पर उसे ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
डर के इसी साए में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। ग्लोबल वॉल डॉग एफएटीएफ(FATF) द्वारा पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट किए जाने की धमकी दी जा रही है।
पाकिस्तान, इस मामले पर अपने पक्ष में फैसला लाने के लिए या यूं कहें कि अपना गला बचाने के लिए चीन की पैरवी करने में चीन लगा हुआ है। पाकिस्तान, चीन की चापलूसी में इसलिए भी लगा हुआ है कि चीन इस साल एफएटीएफ की अध्यक्षता करने वाला है।इस मुलाकात के दौरान इमरान खान ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के मामलों के बारे में बात की।