प्रजापति फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ‘तोहरे खातिर-.-एक रहष्य” की शूटिंग ९ सितंबर से छपरा में की जाएगी.अयह फिल्म अनिल प्रजापति द्वारा निर्माण की जा रही है .यह फ़िल्म एक एक्शन,थ्रिलर ,सस्पेंस लव स्टोरी फ़िल्म है जो भोजपुरी में बेहद कम ही बनायीं जाती है और दर्शको ने इस तरह की फिल्म बहुत कम बार ही देखा होगा इसलिए इस तरह की फिल्म का निर्माण किया जा रहा है ,इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और आकर्षण करने वाली है.जिसका निर्देशन विनय चन्ना करने जा रहे है.
इस फ़िल्म की कहानी लेखन राजीव श्रीवास्तव ने किया है.फ़िल्म के गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत चन्दन कुमार ने दिया है.फ़िल्म के गानो की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली गई है जिसमे गाने श्री उदित नारायण,खुसबू जैन,इंदु सोनाली और सोनू निगम जैसे सुरीले गायको ने गाये है.फ़िल्म के कलाकारों में नीलकमल , भावना बड़थ्वाल,आनंद मोहन,अवधेश मिश्रा,ग्लोरी मोहन्ता ,किरन वर्मा जैसे जाने माने कलाकार नजर आएँगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal